वाराणसी में एक दरोगा ने छात्र को संकटमोचन चौकी के अंदर डंडे से जमकर पीटा। बाल पकड़कर उसे गोल-गोल घुमाया। फिर जमीन पर पटक दिया। छात्र के साथ उसके दोस्त को भी पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
.
छात्र को चौकी के अंदर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी गौरव बंसवाल ने एसआई नवीन चतुर्वेदी को लाइन हाजिर कर दिया। मामला लंका थाना क्षेत्र का है।
अब पढ़िए पूरा मामला…

दरोगा ने बाल पकड़कर छात्र को जमीन पर पटक दिया, इसके बाद उसे गोल-गोल घुमाया।
संकटमोचन चौकी क्षेत्र में साकेत नगर इलाका पड़ता है। यहां पिछले सप्ताह दो छात्र गुटों में विवाद हो गया था। तब एक छात्र भागते हुए संकटमोचन पुलिस चौकी गया और मारपीट करने की शिकायत की थी। यह पता चलते ही चौकी इंचार्ज नवीन मौके पर गए। लेकिन, तब तक मारपीट करने वाले छात्र भाग चुके थे।
इसके बाद शुक्रवार (कल) को चौकी इंचार्ज नवीन ने 3 छात्रों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। सभी को चौकी लाए और पूछताछ शुरू की। वीडियो में दिख रहा है कि दरोगा नवीन चतुर्वेदी छात्र से मारपीट में शामिल होने की बात पूछ रहा है। यह भी पूछ रहा है कि मारपीट करने वाले पांचों छात्र कौन थे?
छात्र बोला- पुलिस सही लोगों को छोड़कर हम लोगों को पकड़ रही वहीं, पिटने वाला छात्र बजरंगबली की कसम खाते हुए मारपीट में शामिल होने से इनकार कर रहा है। छात्र ने कहा- पुलिस सही लोगों को छोड़कर हम लोगों को पकड़ रही है। बस यही बात दरोगा नवीन को बर्दाश्त नहीं हुई। उसने डंडा उठाकर सभी छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। नवीन ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करते हुए उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। बाल पकड़कर ही जमीन पर गोल-गोल घुमाया। फिर उसे डंडों से जमकर पीटा।

इस तस्वीर में दरोगा नवीन चौकी के अंदर छात्र की पिटाई कर रहा है।
पूर्व आईपीएस ने की दरोगा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग चौकी पर मौजूद एक अन्य युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह वीडियो 28 फरवरी का संकट मोचन पुलिस चौकी के अंदर का बताया गया है।
उन्होंने इसे पुलिस के लगातार क्रूर हो रहे चेहरे का एक उदाहरण बताया। साथ ही चौकी इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। डीसीपी काशी गौरव वंशवाल ने एसीपी भेलूपुर से मामले की जांच कराई और दरोगा नवीन चतुर्वेदी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही अभिषेक सिंह को संकटमोचन चौकी का प्रभारी बनाया है।
————————
ये खबर भी पढ़ें-
आज का एक्सप्लेनर:पत्नी के अफेयर पर रोते हुए TCS मैनेजर की लाइव फांसी; हर साल 1 लाख से ज्यादा मर्द सुसाइड क्यों करते हैं

‘मेरी वाइफ का मुझे पता चला। सोती थी किसी के साथ। अरे, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले हैं।’
आगरा के मानव शर्मा का आखिरी वीडियो तो आपने देख लिया होगा। सुसाइड से ठीक पहले गले में फंदा, आंखों में आंसू और लड़खड़ाती जुबान से उन्होंने मर्दों की प्रताड़ना का मुद्दा उठाया। 3 महीने पुराने अतुल सुभाष सुसाइड की तरह ये केस भी वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर