अमित सिंह चौहान | मऊ52 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मऊ में एसपी इलामारन जी ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया।
मऊ में रमजान, होली और ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। एसपी इलामारन जी ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त की।एसपी ने पुलिसकर्मियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही पैदल गश्त बढ़ाने को कहा।
मार्च की शुरुआत के साथ रमजान का महीना भी शुरू हो गया है। होली और ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है।

त्योहारों के दौरान कोई व्यवधान न हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।