Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार! श्रावण मास की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने किया लोधेश्वर महादेवा मंदिर का व्यापक निरीक्षण Rahul Gandhi’s Photo on Sanitary Pads? BJP-Congress Clash Ahead of Bihar Elections | Spotlight | स्पॉटलाइट- क्या सैनेटरी पैड्स पर है राहुल गांधी की तस्वीर: बिहार चुनाव से पहले क्यों यह बना मुद्दा, बीजेपी ने क्या डिलीट किया
[post-views]

Police raid on online cricket betting racket | ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रैकेट को लेकर पुलिस की दबिश: हाथरस में एक बुकी हिरासत में, कई लोगों से भी पुलिस कर रही पूछताछ – Hathras News


हाथरस41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हाथरस पुलिस ने शहर की चूड़ी वाली गली में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर दबिश दी। - Dainik Bhaskar

हाथरस पुलिस ने शहर की चूड़ी वाली गली में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर दबिश दी।

हाथरस पुलिस ने शहर की चूड़ी वाली गली में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर दबिश दी। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक बुकी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चूड़ी वाली गली का एक व्यक्ति अवैध रूप से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा है। यह व्यक्ति न केवल सट्टा खिलाता है, बल्कि लोगों को कर्ज देकर उनसे मोटी ब्याज भी वसूलता था।

इस रैकेट का नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हुआ था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और सट्टे से जुड़ा अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में शहर और आसपास के क्षेत्रों में भी छापेमारी की। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और अवैध गतिविधियां चला रहा था।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2041233
Total Visitors
error: Content is protected !!