हाथरस41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हाथरस पुलिस ने शहर की चूड़ी वाली गली में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर दबिश दी।
हाथरस पुलिस ने शहर की चूड़ी वाली गली में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे को लेकर दबिश दी। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक बुकी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चूड़ी वाली गली का एक व्यक्ति अवैध रूप से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहा है। यह व्यक्ति न केवल सट्टा खिलाता है, बल्कि लोगों को कर्ज देकर उनसे मोटी ब्याज भी वसूलता था।
इस रैकेट का नेटवर्क अन्य राज्यों तक फैला हुआ था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन और सट्टे से जुड़ा अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में शहर और आसपास के क्षेत्रों में भी छापेमारी की। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और अवैध गतिविधियां चला रहा था।