सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कारागार में बंद किशोर ने हाईस्कूल की परीक्षा दी।
संभल में किशोर कारागार में बंद नाबालिग छात्र ने किशोर न्याय बोर्ड की अनुमति से पुलिस सुरक्षा में हाईस्कूल की परीक्षा दी। यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आज पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हुई, जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की गई है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के एसएम इंटर कॉलेज का है। सादा कपड़ो में पुलिस कर्मी नाबालिग छात्र को अपनी कस्टडी में परीक्षा दिलाने परीक्षा केंद्र लेकर पहुंचे, सर्च चेकिंग अभियान के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली, वहीं पुलिस ने परीक्षा केंद्र के आस-पास पहरा दिया, आपको बता दें कि छात्र के पिता ने किशोर न्याय बोर्ड से परीक्षा की अनुमति के लिए गुहार लगाई थी।
किशोर न्याय बोर्ड संभल के पत्र पर प्रधान मजिस्ट्रेट तुषारिका सिंह, सदस्य शरदेंदु गुप्ता एवं मीरा अग्रवाल के हस्ताक्षर है। आपको बता दें कि परीक्षार्थी किशोर झगड़े के मामले में बंद है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 77 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई हैं। पहले दिन हाईस्कूल के हिंदी की परीक्षा में 1,838 परीक्षार्थी व इंटर के सैन्य विज्ञान परीक्षा में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर जनपद संभल में 3 जोन और 14 सेक्टर बनाए गए हैं।