Naradsamvad

[post-views]

Administration should not kill crops | फसलों की हत्या न करे प्रशासन: आगरा में सांसद राजकुमार चाहर ने डीएम के साथ की बैठक, किसानों की समस्याओं को रखा – Agra News



किसान अपनी समस्याएं सांसद राजकुमार चाहर को बताते हुए

आगरा में किसानों की समस्या को लेकर सासंद राजकुमार चाहर ने जिलामुख्यालय पर अधिकारियों की साथ बैठक की। बैठक में डीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने डीएम के सामने किसानों की फसलों पर चलाए गए ट्रैक्टर की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने कहा क

.

खड़ी फसल को खराब करना गलत सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि आलू, सरसों, गेंहू की फसल खड़ी है। फसल को प्रशासन गरीबों में दे, गोशाला में दे दे, अपने कब्जे में ले ले। लेकिन फसल की हत्या करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। इसे लेकर डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने आश्वासन दिया है कि फसल खराब नहीं की जाएगी। बीच का रास्ता निकाला जाएगा।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1730860
Total Visitors
error: Content is protected !!