किसान अपनी समस्याएं सांसद राजकुमार चाहर को बताते हुए
आगरा में किसानों की समस्या को लेकर सासंद राजकुमार चाहर ने जिलामुख्यालय पर अधिकारियों की साथ बैठक की। बैठक में डीएम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने डीएम के सामने किसानों की फसलों पर चलाए गए ट्रैक्टर की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने कहा क
.
खड़ी फसल को खराब करना गलत सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि आलू, सरसों, गेंहू की फसल खड़ी है। फसल को प्रशासन गरीबों में दे, गोशाला में दे दे, अपने कब्जे में ले ले। लेकिन फसल की हत्या करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। इसे लेकर डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने आश्वासन दिया है कि फसल खराब नहीं की जाएगी। बीच का रास्ता निकाला जाएगा।