Naradsamvad

[post-views]

न्याय पाने के लिए इन दिनों एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार प्रशासनिक व पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा

 

रिपोर्ट : मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : न्याय पाने के लिए इन दिनों एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार प्रशासनिक व पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है। अलादादपुर गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सैनिक का परिवार न्याय की लग रहा गुहार

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत अल्लादादपुर गांव निवासी दूसरे विश्वयुद्ध के स्वतंत्रता संग्राम सैनिक सितऊ पुत्र बुद्धू का परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है सितऊ पुत्र बुद्धू 24/ 6 / 1943 से लेकर 24 / 6 / 1946 तक दूसरे विश्वयुद्ध में लड़ाई लड़ी जिनको वर्मा स्टार सहित कई अवार्ड भी मिला है इनकी बहु चंद्रावती पत्नी स्व. रामसेवक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जमीन पर विपक्षी गणों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। इसके संबंध में कई जगहों पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।हैदरगढ़ बाराबंकी थाना क्षेत्र के अलादादपुर गांव के चंद्रावती पत्नी राम सेवक निवासी हैं जमीन के कब्जा करने की शिकायत कई जगहों पर की है चंद्रावती का कहना है कि मेरी भूमि विपक्ष राम लखन पुत्र छेददू भाई लाल पुत्र घीसा ने कब्जा कर लिया है अतः श्रीमान जी से निवेदन है की जमीन को मुक्त कराया जाए यही नहीं पीड़ित पक्ष का कहना है आए दिन राम लखन भाई लाल यह लोग दबंग किस्मत के लोग हैं और गाली गलौज देते हैं चंद्रावती का कहना है हमारे पूर्वजों के घर को गिरा दिया है और हाताΤ की जमीन पर कब्जा कर लिया है हमारे पुरखों की जमीन है हमको मिलना चाहिए कई बार प्रशासन द्वारा शिकायत की गई अभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी, इनका घर दयालगंज मजरे पोखरा में घर है

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1778038
Total Visitors
error: Content is protected !!