रिपोर्ट-मुन्ना सिंह हैदरगढ़
पशु चारागाह अवैध कब्जे , भूमि पर कुछ पट्टा धारक हैं कानून को लेखपाल मुंशी ने पेसा फेंक तमाशा देख की तर्ज पर कर रहे हैं काम
बाराबंकी जिले के तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के विकासखंड सिद्धौर और क्षेत्र की ग्राम पंचायत रैसंडा में तैनात कानूनगो शिवकुमार लेखपाल अहद और अवैध वसूली और ग्रामीणों को लूटने के लिए एक प्राइवेट मुंशी मनीष नाम का रखा गया है जो ग्राम पंचायत में होने वाले पट्टा धारक और अन्य कब्जे को लेकर अवैध वसूली का काला गोरख धंधा बनाए हुए हैं वहीं जानकारी के अनुसार बता दें कि ग्राम पंचायत में पशु चर खाते की लगभग 45 बीघा भूमि है जिस पर अधिकांश भूमि पर अवैध कब्जेदार और कुछ अवैध पट्टे धारक का काबिज है वही गांव के ग्रामीण जब जानवरों को रारी के किनारे पानी पिलाने और चराने के लिए ले जाते हैं तो उक्त लोग विवाद करने लगते हैं वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि उपरोक्त भूमि से कब्जा हटवाने का प्रार्थना पत्र पहले भी लेखपाल और कानून को दिया जा चुका है लेकिन लेखपाल और कानून को मुंशी की मिली भगत से ग्राम समाज की भूमि में जबरन अवैध कब्जा करवाने के नाम पर अवैधूली जमकर कर रहे हैं और लेखपाल कानूनगो अपने आप को एसडीएम सम तबरेज खान को अपना खास आदमी बताते हैं और ऊंची पकड़ वाले अधिकारियों का नाम लेकर ग्रामीण जनता को डराने धमकाने , रौब भौकाल बनने काम लगातार कर रहे हैं वही ग्राम पंचायत की भूमि लगभग कई ऐसे लोग हैं जिनको जमीन देने का लालच देकर मोटी रकम कमाने का काम किया है यह गंभीर आरोप गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित सिखाती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है वही आपको बता दें कि कानून को शिवकुमार और लेखपाल अहद मुंशी मनीष जो ग्राम समाज की जमीन पर लोग अवैध कब्जा किए हुए हैं उनसे घूस लेने के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त नियम और आदेश है कि ग्राम समाज की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं करेगा और अवैध कब्जे के ऊपर बुलडोजर चलाने का काम किया जाएगा लेकिन इस मामले में उनके ही अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित नजर आ रहे हैं और सरकार के नियम और कानून को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं योगी बाबा के आदेशों को हवा में उड़ने का काम कर रहे हैं वही लेखपाल अहद का बीते महीने एक आय में घूस लेने का मामला सामने आया था
लेखपाल अहद कानून को शिवकुमार लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहते और क्षेत्र में लगातार उनकी शिकायतें संबंधित उच्च अधिकारियों से होती रहती है लेकिन तभी उनके ऊपर कारवाई नहीं होती है वही शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव की कई ऐसी भूमि है जहां पर ग्राम समाज की भूमि और परती बंजारा पर ग्रामीण कब्जा किए हुए हैं लेखपाल और कानूनगो साठ गांठकरके ग्राम समाज की जमीन बेचने का काम लगातार कर रहे हैं और गरीब किसानों से मोटी रकम लेकर पैसा फेंक तमाशा देखकर तर्ज पर काम कर रहे हैं वही लेखपाल और कानून को लगातार क्षेत्र में कई शिकायत उनके विरुद्ध संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है पूर्व में लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है और उल्टे ही शिकायतकर्ता को ही दबाने का काम किया जा रहा है उच्च अधिकारियों को गलत रिपोर्ट प्रेषित करके उनको गुमराह करने का काम किया जा रहा है
वही भी शिकायतकर्ता रामकुमार ने जिला अधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है वही ग्रामीणों का कहना है कि जब से कानूनगो शिवकुमार और लेखपाल अहद ने क्षेत्र की कमान संभाली है तब से न्याय पंचायत में जमकर बंदरबन और भ्रष्टाचार किया जा रहा है और ग्रामीणों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है आय जात निवास बैनामा पटृटा,दाखिल खारिज के नाम पर विरासत के नाम पर वसीयत के नाम पर जमकर वसूली करते हैं और वसूली करने के लिए एक प्राइवेट मुंशी रखे हुए हैं जो प्राइवेट मुंशी मनीष नाम का युवक है जो क्षेत्र में लगातार भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर अपनी और ऊपर की अधिकारियों की जेब भरने का काम करता है जबकि संबंधित उच्च अधिकारियों का आदेश है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी प्राइवेट मुंशी ना रखें और ना ही सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करें लेकिन आज के समय में अधिकतर मामले देखने में ही आता है कि लेखपाल हो या अन्य अधिकारी कर्मचारी वह एक काली कमाई करने के लिए एक प्राइवेट मुंशी रखे हुए हैं वही शिकायतकर्ता ने संबंधित जिले के मुखिया तेजतर्रार नवयुवकजिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है वहीं अब देखना ही बात है कि लेखपाल और कानून गो पर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा और जमीन बेचने का कार्य नियंत्रण चलता रहेगा