Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार! श्रावण मास की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने किया लोधेश्वर महादेवा मंदिर का व्यापक निरीक्षण Rahul Gandhi’s Photo on Sanitary Pads? BJP-Congress Clash Ahead of Bihar Elections | Spotlight | स्पॉटलाइट- क्या सैनेटरी पैड्स पर है राहुल गांधी की तस्वीर: बिहार चुनाव से पहले क्यों यह बना मुद्दा, बीजेपी ने क्या डिलीट किया
[post-views]

Child marriage attempt fails in Barabanki | बाराबंकी में बाल विवाह का प्रयास नाकाम: चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस ने रुकवाई शादी, दो नाबालिग बहनों को बचाया – Barabanki News


सरफराज वारसी | बाराबंकी54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बाराबंकी में चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियों को बाल विवाह से बचाया गया है। - Dainik Bhaskar

बाराबंकी में चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियों को बाल विवाह से बचाया गया है।

बाराबंकी में चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियों को बाल विवाह से बचाया गया है। 6 फरवरी को दोपहर लगभग 2 बजे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना मिली कि थाना घूंघटेर क्षेत्र के धन्नाग मंदिर तीर्थ स्थान पर दो नाबालिग लड़कियों की शादी कराई जा रही है।

सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार वर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह को सूचित किया। जांच में पता चला कि ग्राम सैदर निवासी रामू अपनी दो नाबालिग बेटियों सविता और कविता की गोद भराई की रस्म करने के बाद उन्हें सीतापुर स्थित बुआ के घर भेज दिया था।

थाना प्रभारी घूंघटेर के निर्देश पर टीम तुरंत सीतापुर के थाना रामपुर कला पहुंची। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर दोनों लड़कियों को वहां से बचाकर वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया। अगले दिन 7 फरवरी को दोनों लड़कियों को माता-पिता के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।

समिति ने पिता से शपथ पत्र भरवाया कि जब तक लड़कियां कानूनी तौर पर बालिग नहीं हो जातीं, तब तक उनकी शादी नहीं की जाएगी। चाइल्ड हेल्पलाइन को दोनों बालिकाओं की नियमित निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस और सामाजिक संस्थान के कर्मचारी शामिल रहे।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2041221
Total Visitors
error: Content is protected !!