सरफराज वारसी | बाराबंकी54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![बाराबंकी में चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियों को बाल विवाह से बचाया गया है। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/9eccda6e-dc87-4cef-a72c-5b939b6163c4_1738942834721.jpg)
बाराबंकी में चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियों को बाल विवाह से बचाया गया है।
बाराबंकी में चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस की सतर्कता से दो नाबालिग लड़कियों को बाल विवाह से बचाया गया है। 6 फरवरी को दोपहर लगभग 2 बजे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को सूचना मिली कि थाना घूंघटेर क्षेत्र के धन्नाग मंदिर तीर्थ स्थान पर दो नाबालिग लड़कियों की शादी कराई जा रही है।
सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार वर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह को सूचित किया। जांच में पता चला कि ग्राम सैदर निवासी रामू अपनी दो नाबालिग बेटियों सविता और कविता की गोद भराई की रस्म करने के बाद उन्हें सीतापुर स्थित बुआ के घर भेज दिया था।
थाना प्रभारी घूंघटेर के निर्देश पर टीम तुरंत सीतापुर के थाना रामपुर कला पहुंची। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर दोनों लड़कियों को वहां से बचाकर वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया। अगले दिन 7 फरवरी को दोनों लड़कियों को माता-पिता के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
समिति ने पिता से शपथ पत्र भरवाया कि जब तक लड़कियां कानूनी तौर पर बालिग नहीं हो जातीं, तब तक उनकी शादी नहीं की जाएगी। चाइल्ड हेल्पलाइन को दोनों बालिकाओं की नियमित निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। इस कार्रवाई में चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस और सामाजिक संस्थान के कर्मचारी शामिल रहे।