Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

गणतन्त्र दिवस पर पुलिस लाइन, बाराबंकी के परेड ग्राउण्ड में मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दी सलामी

 

 

 


एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी।76वें गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी 2025) समारोह के अवसर पर बाराबंकी पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड में भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा परेड का अभिवादन स्वीकार किया गया। तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र शर्मा (माननीय राज्यमंत्री) खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा परेड को शपथ दिलाई गई। जगतराम कनौजिया क्षेत्राधिकारी फतेहपुर द्वारा परेड कमांडर प्रथम के रुप में भव्य परेड का नेतृत्व किया गया तथा परेड कमाण्डर द्वितीय उ0नि0स0पु0 राममूरत व तृतीय परेड कमाण्डर उ0नि0 राजेन्द्र सिंह विष्ट रहे। परेड में कुल 06 टोलियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुलिस कार्यालय/अभियोजन कार्यालय टोली-प्रथम, महिला टोली-द्वितीय व एनसीसी टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी व जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व जनता के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। परेड का दर्शकगणों द्वारा तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड कमाण्डर्स, विजेता टोली कमाण्डर एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रिता रमाकन्ती देवी पत्नी स्व0 राम चन्द्र निवासिनी ग्राम व पोस्ट हरख थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर), थानाध्यक्ष सतरिख उ0नि0 अमर चौरसिया, मु0आ0ना0पु0 रामबली मिश्र,आरक्षी चालक सुशील कुमार सिंह,उ0नि0स0पु0 सुनील कुमार सिंह, उ0नि0ना0पु0 उदय प्रताप सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251635
Total Visitors
error: Content is protected !!