पत्नी ने पुरानी रंजिश में हत्या का लगाया आरोप।
कौशांबी में मकान निर्माण विवाद को लेकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। महिंद्रा ऑटोमोबाइल एजेंसी में कार्यरत शिवलाल पटेल की तीन लोगों ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
.
अब विस्तार से जानें पूरा मामला…
घटना 21 जनवरी की शाम करीब 7 बजे की है, जब शिवलाल पटेल अपनी बाइक से ऑफिस से घर लौट रहे थे। गुलामीपुर पुल पर दुर्गा पटेल, उनके बेटे रोहित पटेल और ताराचंद त्रिपाठी ने उन्हें रोका और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
शिवलाल पटेल।
सर्किल अफसर अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तीनों नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई पूरी करेगी।
पुलिस ने शुरु की जांच।
आरोपियों ने मकान निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए शिवलाल की बेरहमी से पिटाई की। मृतक की पत्नी भानुमति ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उनके पति की हत्या की गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिवलाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।