राघवेन्द्र मिश्रा/कृष्ण कुमार शुक्ल(एडिटर नारद संवाद)
रामनगर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के जूनियर इंटर कॉलेज रामनगर के प्रांगण में सोमवार को प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में थाना रामनगर पुलिस टीम के प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने यूनियन इण्टर कॉलेज में उ0प्र0 पुलिस के अभियान “डिजिटल वॉरियर” के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन इंटर कॉलेज के सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं विद्यालय परिसर में खड़े होकर कार्यक्रम को सुना। फेक न्यूज के खण्डन, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित किए जाने के लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों को उ0प्र0 पुलिस का “डिजिटल वॉरियर” बनाए जाने के सम्बन्ध में सभी छात्राओं को जागरुक किया गया।
सभी छात्रों को साइबर क्राइम एवं फेक न्यूज़ को रिपोर्ट करने, सामाजिक दायरे में फेक न्यूज़ एवं साइबर अपराध के प्रति अपने परिवारीजनों एवं मित्रों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह, शिक्षक सुधाकर दीक्षित मनोज कुमार पांडे सुनील त्रिवेदी सहित यूनियन इंटर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।