देवी पाटन रेंज के डीआईजी ने कोतवाली में निरीक्षण किया।
गोंडा नगर कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया, जब देवी पाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। डीआईजी ने कोतवाली में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली और विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ जगह
.
डीआईजी अमित पाठक ने नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा को फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शिकायतें मिलती रहीं और समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए डीआईजी ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनका उचित समाधान किया जाए।
अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत डीआईजी ने कोतवाली के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी गहन जांच की, जहां कुछ दस्तावेजों में लापरवाही पाई गई। इन दस्तावेजों को दुरुस्त करने के आदेश देते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी। डीआईजी ने यह भी बताया कि नगर और देहात कोतवाली से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें आरोप था कि फरियादियों की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
देवी पाटन रेंज के डीआईजी ने कोतवाली में निरीक्षण किया।
महिला शिकायतों में न बरतें लापरवाही डीआईजी ने महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत महिला सिपाही से सवाल भी पूछा, जिसमें उन्हें यह जानकारी मिली कि जब उन्होंने एक महिला को कोतवाली भेजा था, तो उसकी समस्या सुनने के बजाय उसे चौकी भेज दिया गया था। इस पर महिला आरक्षी द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीआईजी ने महिला शिकायतों के समाधान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
देवी पाटन रेंज के डीआईजी ने कोतवाली में निरीक्षण किया।