एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद एजेंसी
बाराबंकी।जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी, खंड विकास अधिकारी बंकी एवं संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विकास खंड बंकी एवं तहसील नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहिउद्दीनपुर में संचालित वृहद गौ आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशुओं के चारे पानी आदि की उपलब्धता सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।