{“_id”:”677508d0109972677a0ab914″,”slug”:”video-barabanki-brabka-ma-bhakata-ka-satha-2025-ka-sabha-ka-sharaaata-mathara-ma-lga-bhaugdha”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : Barabanki: बाराबंकी में भक्ति के साथ 2025 की सुबह की शुरुआत, मंदिरों में लगी भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाराबंकी में लोगों ने भक्ति की घंटियों संग नव वर्ष 2025 का स्वागत किया। धनोखर हनुमान मंदिर और कैलाश आश्रम कोतवाली के निकट श्रीदक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। रोज की तरह नए साल में नए अंदाज से निकाली गई प्रभात फेरी में सैकड़ो लोगों ने शामिल होकर भक्ति के रस में डूब कर नए वर्ष की शुरुआत की।
मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालुओं ने नए साल की शुरुआत भगवान की पूजा-अर्चना से की। किंतूर के कुंतेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक और पारिजात वृक्ष पर विशेष पूजा हुई। लोगों ने न सिर्फ प्रार्थनाएं कीं बल्कि बीते साल की गलतियों से सबक लेते हुए नए संकल्प लिए।