नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी
देवा महादेव सहित हैदरगढ़ के ओवर ब्रिज को लेकर केंद्रीय नितिन गड़करी मंत्री से की शिष्टाचार भेंट
राघवेंद्र मिश्रा कृष्ण कुमार शुक्ला (नारद संवाद एजेंसी) बाराबंकी। इंडिया गठबंधन से चुने गए जिले के सांसद तनुज पुनिया ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बाराबंकी के बारे में अवगत कराया।
सांसद तनुज पुनिया ने अपने संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण, लखनऊ से बाराबंकी व देवा से फतेहपुर से जोड़ने वाले छभ् 727 हाइवे के रुके हुए निर्माण कार्य को एक बार पुनः शुरू कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की। वहीं महादेवा और हैदरगढ़ रेलवे ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर भी भेंट की। मंत्री जी के साथ चर्चा कर अवगत कराया कि इससे न केवल लोगों की सुविधा में वृद्धि होगी, अवागमन और संपर्क सुधरेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने इन कार्यों की गति को बढ़ाने और क्षेत्रवासियों के हित में कार्य के बारे में सकारात्मक आश्वासन दिया। सांसद तनुज पुनिया का कहना है कि बाराबंकी की जनता से किए हुए अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित हूं।