Naradsamvad

[post-views]

Baglamukhi Maha Yajna before the World Parliament of Religions | विश्व धर्म संसद से पहले बगलामुखी महायज्ञ: जूना अखाड़े में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने पढ़े मंत्र- इस्लाम के जिहाहिदों का विनाश हो – Ghaziabad News

[ad_1]

जूना अखाड़ा हरिद्वार में बगलामुखी महायज्ञ में मंत्र पढ़ते महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद।

वर्ल्ड रिलीजियस कन्वेंशन यानी विश्व धर्म संसद उत्तराखंड के हरिद्वार में जूना अखाड़े में होने जा रही है। यह तीन दिन तक चलेगी। आज बगलामुखी महायज्ञ से इसका शुभारंभ कर दिया गया है। इस महायज्ञ में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी और अन्य साधु संत भी शामिल

.

सनातनियों की हत्या करने वाले जिहादियों का विनाश करो

बगलामुखी महायज्ञ में साधु संतों के बीच महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने मंत्र पढ़े- हे मां हर प्रकार से हमारी रक्षा करो, हमारे धर्म के शत्रुओं का विनाश करो, हमारे धर्म के शत्रुओं का विनाश करो, बांगलादेश में हामरे धर्म की रक्षा करो, बांग्लादेश में हमारे सनातनी धर्म के भाई बहनों की रक्षा करो। पाकिस्तान में सनातन धर्म के मानने वालों की रक्षा करो। भारत में सनातन धर्म की रक्षा करो, इस धर्म को मानने वालों की रक्षा करो। सम्पूर्ण विश्व में सनातन धर्म की रक्षा करो।

यति नरसिंहानंद और अन्य साधु संत मंत्र पढ़ते हुए।

यति नरसिंहानंद और अन्य साधु संत मंत्र पढ़ते हुए।

सनातन धर्म के शत्रुओं का समूल विनाश करो, हे मेरी मां- जाे सनातन धर्मियों में निर्दोष लोगों की हत्या करते हैं उनका विनाश करो, इस्लाम के जिहाद का समूल विनाश करो। इस्लाम के जिहादियों का समूल विनाश करो। बांग्लादेश में इस्लाम के जिहादियों का विनाश करो।

पाकिस्तान में इस्लाम के जिहादियों का विनाश करो। भारत में इस्लाम के जिहादियों का विनाश करो। हमारे परिवार की रक्षा करो, हमारे परिवार के शत्रुओं का विनाश करो। हे मेरी मां तुम सब देनी वाली हो, तुम सब कुछ लेने वाली हो। हर प्रकार से हमारी सभी गलतियों को क्षमा करो, आपकी सदा जय हो।

19 दिसंबर से हरिद्वार में शुरू हाे रही है विश्व धर्म संसद।

19 दिसंबर से हरिद्वार में शुरू हाे रही है विश्व धर्म संसद।

अलग अलग वीडियो सामने आईं

दूसरी वीडियो में महामंडलेश्वर बोल रहे हैं कि आज यह यज्ञ शुरू हुआ है। जूना अखाड़े के माया मंदिर में धर्म संसद होगी। इसमें अलग अलग साधु संत, महाराज भी शामिल होंगे। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी के आशीर्वाद से यह धर्म संसद शुरू हो रही है। गंगा के तट पर यह शुरू हो रही है। ऐसे यज्ञ का मौका कभी कभी मिलता है। अलग अलग मंत्रों के पढ़ा कि सनातन के शत्रओं का विनाश हो।

सिर्फ हिंदू धर्म के लाेग ले सकेंगे भाग

शिव शक्तिधाम डासना के पीठाधीश्वर और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बताया कि विश्व धर्म संसद का आयोजन हरिद्वार में किया जा रहा है। जूना अखाड़े में यह आयोजित हो रही है। इस विश्व धर्म संसद में हिंदु धर्म के लोग ही शामिल हो सकेंगे। जहां करीब एक हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। यहां तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 19 दिसंबर से यह 21 दिसंबर तक चलेगी।

यह है मुख्य उद्देश्य

महामंडलेश्वर का कहना है कि इसका उद्देश्य है हिंदू धर्म को बचाना। यदि धर्म नहीं बचेगा तो भारत की हालत आने वाले समय में बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसी हो जाएगी। सनातन धर्म हिंदू से है। धर्म संसद में कालीचरण महाराज, श्री हरिगिरी जी महाराज और अन्य महामंडलेश्वर और धर्म के ज्ञाता भी शामिल होंगे। 12 दिसंबर से बाग्लामुखी महायज्ञ शुरू हो रहा है, जो दस दिन तक चलेगा। यह पूर्ण आहूति तक चलेगा।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

208058
Total Visitors
error: Content is protected !!