प्रयागराज के फूलपुर के झूंसी में तेज रफ्तार कार ने खेल रहे मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। परिजन घायल मासूम को लेकर जिला अस्पताल भागे जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
.
वहीं मासूम की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जालौन निवासी मो. अशरफ जो झुंसी के होमगार्ड तिराहा धर्मशाला के पास अपनी ससुराल में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बेटों में दूसरे नंबर का आठ वर्षीय रेहान, जो प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। वह अपने घर के बगल खेल रहा था। तभी अन्दावा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने रेहान को टक्कर मारते हुए भाग गई।
इस दुर्घटना में मासूम रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोग इकट्ठा हुए और परिजन भी मौके पर पहुंचे।
परिजन रेहान को एसआरएन लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मासूम की मौत से परिजनों का रोल होकर बुरा हाल है।