महोत्सव की भोजपुरी नाइट को सुनने के लिए उमड़ा जन सैलाब
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद न्यूज़
बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में बुधवार की देर शाम आयोजित भोजपुरी नाइट गायक रितेश पांडेय व निशा उपाध्याय के नाम रही। इस दौरान देर रात तक दर्शक उनके गीतों पर जमकर थिरके। वहीं दोनों की धमाकेदार प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ ने पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी सहित एसडीएम रामनगर पवन कुमार और एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व रितेश व निशा ने भगवान लोधेश्वर की विधवत पूजन अर्जन कर जिसके बाद सुरमयी रात की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दोनों मुख्य कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियों के शुरू होने से पहले ही समूचा सांस्कृतिक पंडाल हजारों की संख्या में दशकों से भर गया। लोगों ने कुर्सियां के ऊपर खड़े होकर दोनों कलाकारों का जोरदार अभिवादन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रुप के साथी कलाकार ने गणेश वंदना, कहे गौरा रानी जुग जुग जिओ मेरे लाल, की प्रस्तुति देकर लोगों खूब झुमाया। जिसके बाद शुरू हुई सुरों की रात में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने माता के भजन, विश्वास करा तू मैया पै, वही पार लगाहिया नइया कै…फिर ॐ नमः शिवायः की ध्वनि गाकर पूरा संस्कृतिक पंडाल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनके साथ ॐ नमः शिवायः का मन ही मन उच्चारण किया। फिर गोरी तोरी लाल-लाल रे, आदि गाकर समा बांध दिया। इसके बाद भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत प्रभु आप की कृपा से सब काम हो रहा है, इसके बाद, हे दुःख भंजन, भजन के बाद एक से बढ़कर एक भोजपुरी और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। भोजपुरी नाइट में धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले त्रिदेव ग्रुप का नेतृत्व निदेशक अमित तिवारी द्वारा किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तव कोतवाल अजय त्रिपाठी एस आई संतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं मंच का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक द्वारा किया गया।
लोक नृत्य से कारवाँ फाउंडेशन के कलाकारों ने महोत्सव में मचाई धूम :
महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर बुधवार की शाम कारवाँ फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। पहली प्रस्तुति गणेश वंदना दूसरी प्रस्तुति शिव वंदना, कजरी काहे करेलु ग़ुमान, सजा दो घर को गुलशन सा, महारास आदि प्रस्तुतियों नें दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। फाउंडेशन के संस्थापक/ अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव के संयोजन में साथी कलाकार मंजू सिंह, पिंकी, अर्चना, अंशिका, आराध्या को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
धीरेन्द्र पाण्डेय एवं साथी कलाकारो ने कथक एवं लोकनृत्य में दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध :
महादेवा महोत्सव में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या में धीरेन्द्र पाण्डेय एवं साथी कलाकारो ने कथक एवं लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत शास्त्रीय गणेश वंदना, से की। इसके बाद लोकनृत्य अयोध्या के कनक भवन में, श्री राम स्तुति पर, एक राधा एक मीरा, मेरे घर राम आये है, नाचे गिरधारी, छाप तिलक सब छीनी व शिव वंदना आदि की प्रस्तुतियां देकर दशकों का मन मोह लिया। उनके साथ साथी कलाकारों में अंजली शर्मा, प्रिया रावत, सरिता, प्रीति, धीरेंद्र पाण्डेय अमन आदि ने कार्यक्रम को बुलन्दी पर पहुचाया। धीरेंद्र पांडे सन 2014 से लगातार कत्थक और लोकनृत्य के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। इनके द्वारा अभी तक लगभाग 400 से ज्यादा प्रस्तुतियां दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश के सभी महोत्सवों जैसे अलीगढ, बुलन्दशहर, मेरठ, झाँसी, कानपुर, गोरखपुर, डलमऊ, अयोध्या, अमेठी, गोंडा, लखनऊ महोत्सव के अलावा अन्य काई जिलो में प्रस्तुति दी जा चुकी है।
सरला गुप्ता व अंजलि खन्ना ने अपनी प्रस्तुतियों से महादेवा महोत्सव में बांधा समा :
महादेवा महोत्सव में बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आकाशवाणी कलाकार सरला गुप्ता ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, घर में पधारों गजानंदी, और देवी गीत भवानी मइया बहुआ रुनझुन आदि मनमोहक गीतों पर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद आकाशवाणी कलाकार अंजलि खन्ना ने एक से बढ़कर एक लोकगीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंजलि खन्ना ने सर्वप्रथम, मोरी गोरी गोरी बइया मरोरी रे, गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसी क्रम में अगला देवी गीत, रात को सपने में आयी, सोहर गीत मिथिला मगन भई आज और मेरो खोय गए बाजू बंद जिसको सुनकर पंडाल में बैठे श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए। आकाशवाणी कलाकार पल्लवी निगम ने लोकगीत मोरी कलइयां सुकवार, गाकर लोगों की खूब तालियां बटोरी, इसके उपरांत एक मेला गीत, हमें जी भर के घुमाओ राजा जी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
महादेवा महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता देखने उमड़ी हजारों की भीड़
महादेवा महोत्सव के छठे दिवस पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गए। अयोध्या हनुमान गढ़ी से आए महंत श्री बलराम दास जी महाराज, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, एसडीएम पवन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने सामूहिक रूप से बुधवार को आयोजित प्रथम दिवस की दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। देश के कोने-कोने से आये नामचीन पहलवानों ने कुश्ती में अपने-अपने दांव पेंच आजमाते हुए एक दूसरे को चित करने के लिये अखाड़े में पसीना बहाते नजर आए। दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ महादेवा महोत्सव में जमा हुई। दंगल में बुधवार को 19 कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। दंगल प्रतियोगिता में नेपाल काठमांडू के शंकर थापा व राजस्थान के मोनू पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमें नेपाल के थापा की जीत हुई। फैजल गनी जम्मू कश्मीर और दिल्ली के पहलवान दीपू के बीच हुई कुश्ती बराबर पर रही। इसी क्रम में अगली कुश्ती अयोध्या के पहलवान जितेंद्र व दिल्ली के पहलवान मोंटी के बीच हुई जिसमें अयोध्या के पहलवान विजयी रहे। अगली कुश्ती हरियाणा के पहलवान मनजीत व पंजाब के पहलवान बग्गा के बीच हुई यह कुश्ती बड़ी दिलचस्प रही इसमें मनजीत पहलवान हरियाणा विजयी रहे। अयोध्या के पहलवान नागेंद्र बाबा व जम्मू कश्मीर के पहलवान फैजल गनी के बीच आज की अंतिम कुश्ती में नागेंद्र बाबा ने फैजल गनी को पटकनी देकर चितकर दिया। इस दौरान भारी संख्या में दंगल देखने वाले प्रेमी मौजूद रहे उनकी सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध:
महादेवा महोत्सव में बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार ह्रदयेश तिवारी जादूगर द्वारा जादू के अनेक अजब गजब कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसे देखकर दर्शक दंग रह गए। उन्होंने जादू के माध्यम से स्वच्छता, शिक्षा व केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का बखान कर आदि विषयों के प्रति जनमानस को जागरूकता का संदेश दिया। दर्शकों ने भी तालियां बजाकर ह्रदयेश जादूगर की खूब हौसला आफजाई की। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से जादूगर हृदेश तिवारी नें अपने जादू से नायब तहसीलदार को पुष्प गुच्छ भेंट किया साथ ही माला भी अपने जादू से उनको पहनाया।सांस्कृतिक मंच पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोकगीत के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में जनमानस को जागरूक किया। लोकगायक मुन्ना अलबेला ने लागेला स्वर्ग के समान बाराबंकी नगरी लोकगीत के माध्यम से लोधेश्वर महादेवा, देवा, कोटवा धाम आदि जिले के तीर्थ स्थलो की महत्व बताकर खूब तालियां बटोरी। लोक गायक सोनेलाल यादव ने जीप चले फुटुर फुटुर, लायदा फटफटवा आधुनिक लोकगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अमृत भइल बा शराब कबाब का जवाब नईखे, जीत की शानदार प्रस्तुति दी। नया योजनवा आई, खुशी बहिनी बिरवना, गीत के माध्यम से सरकार की नई योजनाओं के बारे में बताया। कहवा पे राम भइले, कहवा पे मोहन हो सोहर की बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब तालिया बटोरी। सांस्कृतिक दल के लोक गायक जितेंद्र कुमार ने लल्ला दुलरूवा हमार चले जाओ पढ़ने लोकगीत के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान योजना के बारे में बताया। मिशन है स्वच्छ भारत का इसे क्यूँ भूल जाते हो, बनाओ घर में शौचालय शौच बाहर क्यूँ जाते हो, गीत सुना कर स्वच्छ भारत मिशन योजना के बारे में जागरूक किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में बताते हुए, का बिटिया कौनव जहर है लोकगीत प्रस्तुत किया। हे भोले शंकर जी मुझको अपना लेना गीत सुना कर पूरा माहौल भक्ति मय कर दिया। लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया ने एगो बिटिया दे देता, करेब दे कन्या दनवा लोकगीत सुनाकर बेटी के सम्मान की महत्ता बताई। भूसा बिकाय हमें लाय देव लटकन गीत की शानदार प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर नायाब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर, उपनिरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने प्रतिभागी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।