फर्रुखाबाद – अमृतपुर विधानसभा के ग्राम उखरा में बीते दिनों प्रशासन द्वारा कई ग्रामीणों के मकानो पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई थी इस घटना की वास्तविकता को जब डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने जाना तो कई साथियों को लेकर घटना स्थल उखरा पहुँचे। उन्होने उस समय तुरन्त राहत देने के लिए भोजन और आर्थिक मदद की, उक्त घटना में सबसे ज्यादा जरूरत मन्द परिवार अनिल कुमार का था जिसकी लड़की प्रवीना की शादी 27 नवम्बर 2024 को होनी थी, इस घटना से लड़की के घर के सदस्य चिंतित थे कि बेटी की शादी अब कैसे कर पायेंगेे, इस वेदना को डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने गम्भीरता से संज्ञान में लेकर शादी करवाने का आश्वासन दिया था।
डा0 जितेन्द्र सिंह ने वैवाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए दान सम्बन्धी समस्त सामान देकर अपने आश्वासन को पूरा किया, और गेस्ट हाउस नवाबगंज पहुँचकर परिजनों से मिलकर शुभकामनाएं दी। उनके साथ ब्लाक प्रमुख नवाबगंज डा0 अनीता रंजन, सुरेन्द्र सिंह गौर, भोला यादव, प्रदीप यादव, संजीव प्रधान, राजीव प्रधान, डा0 नवरंग सिंह, अश्वनी यादव, अनुराग यादव, आदि ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया।