Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Panchayat Faisal Malik Struggle Story; Prahlad Cha | Prayagraj | संडे जज्बात- मोटा, काला और बदसूरत आदमी चाहिए तो बताएं: पंचायत सीरीज के उपप्रधान फैसल मलिक बोले-6 दिन सोया नहीं तब फूट-फूटकर रो सका In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल!
[post-views]

Interaction program today in Lucknow’s Sanskriti University | लखनऊ के संस्कृति विवि में​​​​​​​ इण्टक्शन प्रोग्राम आज: इग्नू के अध्ययन केंद्र में आयोजित किया गया है कार्यक्रम – Lucknow News



इग्नू के अध्ययन केंद्र केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर गोमती नगर में आज से इण्टक्शन प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम खास तौर पर उन 196 अध्येताओं के लिए है जिन्होंने संस्कृत, ज्योतिष, भगवद्गीता, हिन्दू अध्ययन, वैदिक अध्ययन और

.

समन्वयक और एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रफुल्ल गड़पाल ने बताया कि लखनऊ परिसर में संस्कृत शास्त्रों और प्राच्यविद्या से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में पीजी प्रोग्राम तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन पाठ्यक्रमों में 196 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्राच्यविद्या में लोगों की रुचि बढ़ रही है। इस कार्यक्रम में इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक प्रोफेसर मनोरमा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी। साथ ही इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र के सह निदेशक डॉक्टर कीर्ति विक्रम सिंह और डॉक्टर अनामिका सिन्हा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, काउंसलिंग कक्षाओं, असाइनमेंट और परीक्षा संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर के निदेशक प्रोफेसर सर्वनारायण झा करेंगे। ये परिसरीय व्यवस्थाओं और संपर्क कक्षाओं के संचालन के बारे में जानकारी देंगे। यह इण्टक्शन प्रोग्राम छात्रों को उनके पाठ्यक्रम के बारे में उचित मार्गदर्शन प्रदान करेगा और उनके शैक्षिक सफर को सुसंगठित बनाएगा।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2061952
Total Visitors
error: Content is protected !!