Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
China BYD Success Story; Hyderabad EV Plant | Market Cap | मेगा एंपायर- भाई से उधार लेकर शुरू की BYD: अब टेस्ला को पछाड़ने की तैयारी; भारत में हर साल बनाएगी 6 लाख इलेक्ट्रिक कार Crowds gathered in temples on Ramnavami of Chaitra Navratri | चैत्र नवरात्रि की रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़: संतकबीरनगर में श्रद्धालुओं ने किया हवन-पूजन, कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद – Sant Kabir Nagar News शून्य से शिखर तक: एक रंगकर्मी की अमर यात्रा  फ़र्ज़ी दस्ताबेज बनाकर कराया फ़र्ज़ी बैनामा-बिहारी पुत्र सर्वजीत के दास्ताबेज बनाने वालों पर भी नही हुई कोई कार्यवाही पहले फ्रॉड फिर समझौता का दबाव और उसके बाद बैनामा कैंसिलेशन की याचिका दायर LSG Owner Sanjiv Goenka Controversy; Rishabh Pant KL Rahul | MS Dhoni | स्पॉटलाइट- राहुल के बाद अब पंत को ‘फटकारते’ दिखे गोयनका: खराब प्रदर्शन पर भड़के, धोनी को भी कप्तानी से हटाया था; फैंस ने बताया सही
[post-views]

Ambulance Did Not Come For Three Hours, Pregnant Woman Went To Chc In Private Vehicle, Gave Birth To A Dead Child – Hardoi News


हरपालपुर (हरदोई)। प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती के पति ने 102 सेवा की एंबुलेंस को फोन किया। तीन बार फोन करने पर भी एंबुलेंस नहीं आई, तो पति निजी वाहन से पत्नी को लेकर हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ईसेपुर गांव निवासी नेत्रपाल खेती करते हैं। उनकी पत्नी नन्हीं देवी गर्भवती थी। शनिवार रात लगभग 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर पति नेत्रपाल ने 102 सेवा की एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस न पहुंचने पर फिर से 10:52 बजे और 11:08 बजे फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि कोई एंबुलेंस खाली नहीं है। बावन से एंबुलेंस आने पर भेजे जाने की बात कही गई। रात में एक बजे तक एंबुलेंस नहीं आई तो नेत्रपाल निजी वाहन से पत्नी को सीएचसी हरपालपुर ले गए। यहां प्रसूता ने मृत बच्चे को जन्म दिया।

नेत्रपाल का आरोप है कि अगर एंबुलेंस सही समय से आ जाती तो उसके बच्चे की जान बच सकती थी। हरपालपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. आनंद पांडेय ने बताया कि यूपी 102 सेवा का संचालन लखनऊ से होता है। सीएमओ काे पूरे मामले की लिखित जानकारी देंगे। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

वार्ड में खाली पड़े बेड, गर्भवती जमीन पर लेटी दिखी

हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाएं हावी हैं। सीएचसी परिसर के जच्चा बच्चा वार्ड में बेड खाली पड़े रहते हैं, फिर भी गर्भवती महिलाओं को फर्श पर लिटा दिया जाता है। रविवार की दोपहर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के महुआकोली निवासी विशोक की पत्नी पूजा काे प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी लाया गया। यहां उसे वार्ड में ले जाने की बजाय परिसर में ही फर्श पर लिटा दिया।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1531691
Total Visitors
error: Content is protected !!