सड़क हादसे में मवेशी की दर्दनाक मौत खाई में पड़ी भैंस
एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के थाना क्षेत्र रामनगर के मरौचा पेट्रोल पंप के पास शाम 7:00 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मवेशी चरा रहे 45 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसी सड़क मार्ग पर युवक अपनी भैंस सड़क के किनारे घास चरा रहा था जिससे युवक पर वाहन ने तेज टक्कर मारते हुए भैंस के ऊपर भी चढ़ा दिया जिससे भैंस की भी मृत्यु हो गई। यह पूरा मामला चौकाघाट गणेशपुर सड़क मार्ग से मरकामऊ जाने वाले ग्राम सिलौटा स्थित मरौचा पेट्रोल पंप के पास का है। जहां पर सिलौटा निवासी गेंद लाल यादव उम्र 45 की दर्दनाक मृत्यु हो गई।लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया मौके पर पुलिस टीम को भेज कर जांच पड़ताल की जा रही है जिस वाहन ने टक्कर मारी है इसकी पड़ताल की जाएगी।