Naradsamvad

जन-समस्याओं का त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है : सत्येंद्र कुमार 

तहसील हैदरगढ़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी। शनिवार को तहसील हैदरगढ़ के सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले शिकायतकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार ने सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। जिलाधिकारी ने जन-समस्याओं की सुनवाई के दौरान अधिकारियों से यह भी कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि भूमि विवाद के मामलों को शीघ्रता के साथ निस्तारित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के मामले में निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ताओ से संपर्क स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित कर ले कि उनकी समस्या का उचित निस्तारण हुआ है या नहीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 202 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व विभाग से संबंधित कुल 132 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, पुलिस विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 14 प्रार्थना पत्र, पूर्ति विभाग से 04 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 07 प्रार्थना पत्र अन्य समस्या का 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें से 04 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार सिंह, सी ओ आलोक कुमार पाठक,उप जिलाधिकारी हैदरगढ़  शम्स तबरेज, उपजिलाधिकारी  पूजा गुप्ता, जिला विकास अधिकारी  भूषण कुमार, तहसीलदार  सीमा भारती, परियोजना निदेशक डीआरडीए  मनीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित प्रोवेशन, समाज कल्याण सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877024
Total Visitors
error: Content is protected !!