[ad_1]
{“_id”:”6729f745f83d6a1fda0d0bd4″,”slug”:”up-sanskrit-will-be-taught-in-more-than-400-madrasa-waiting-for-cm-dhami-approval-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 400 से अधिक मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, जल्द शुरू होगा पाठ्यक्रम, सीएम धामी की हामी का इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब अरबी भाषा के साथ संस्कृत भी छात्रों को पढ़ाई जाएगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। हरी झंडी मिलते ही इसे 400 से भी ज्यादा मदरसों में शुरू किया जाएगा।
संस्कृत विषय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि राज्यभर के मदरसों में छात्रों को अरबी के साथ-साथ संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। हरी झंडी मिलते ही मदरसों में वैकल्पिक आधार पर संस्कृत शिक्षा शुरू कर दी जाएगी।
वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल की जाएगी संस्कृत शिक्षा
देवबंद पहुंचे मुफ्ती शमून कासमी ने लोकनिर्माण अतिथिगृह में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की इच्छा है कि मदरसा जाने वाले बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जाए। इसलिए निर्णय लिया गया है कि राज्यभर के मदरसों में संस्कृत की शिक्षा को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाए।
यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या: तूफान फैन चलाया, बल्ब उतारकर कमरे में किया अंधेरा, फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
[ad_2]
Source link