{“_id”:”67294c44bcd98a129a078987″,”slug”:”one-died-in-accidents-four-injured-were-admitted-to-hospital-aligarh-news-c-119-1-sali1001-101001-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: हादसों में एक की मौत, चार घायल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 05 Nov 2024 04:05 AM IST
गांव कीरतपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही एंबुलेंस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारकर निकल गया। हादसों में एक की मौत हो गई।
मृतक आबिद
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हाथरस जनपद के थाना सिकंदराराऊ के गांव बिलार निवासी आबिद अली पुत्र बशीर खां गांव निवासी चंद्रपाल पुत्र साहब सिंह के साथ सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर धनीपुर मंडी में बेचने जा रहे थे। सुबह करीब पांच बजे जीटी रोड पर गांव कीरतपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही एंबुलेंस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं टक्कर लगने पर ट्रैक्टर ट्राली में बैठे आबिद और चंद्रपाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर में ही 23 वर्षीय आबिद की मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी जीनत बेगम, बच्चे आयशा व आसिफ सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं। वहीं रविवार की रात करीब नौ बजे अकराबाद-कौड़ियागंज मार्ग पर गांव रायपुर-मनीपुर के बीच हादसा हुआ।
गांव गोर्वधनपुर निवासी विवेक कुमार पुत्र राजकुमार, शिवम पुत्र दर्शन सिंह और सुधांशु पुत्र सत्यपाल सिंह बाइक से अकराबाद से अपने गांव लौट रहे थे। अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गया। इससे तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।