Naradsamvad

[post-views]

Maharajganj News: भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल, एक प्रत्याशी ने खरीदा पर्चा

[ad_1]

महराजगंज। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। वहीं जनहित किसान पार्टी की प्रत्याशी रीना ने एक सेट में पर्चा खरीदा। अब तक 10 प्रत्याशी 27 नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। बसपा प्रत्याशी मौसमे आलम का नामांकन पहले ही दाखिल हो चुका है। प्रमुख दलों में गठबंधन से वीरेंद्र चौधरी का नामांकन 14 मई को होगा।

बीते सात मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू है। शुक्रवार को काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन को लेकर शहर में विशेष चौकसी बरती गई। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मी पहले की सतर्क हो गए थे। काफी शहर के मुख्य सड़क से होकर कलक्ट्रेट आया तो पहले की बैरियर के पास गाड़ियों को रोक दिया गया। खाली मैदान में गाड़ियों को लगा दिया गया।

आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्याशी समेत पांच लोगों को प्रवेश मिला। उधर, चुनाव को लेकर तस्वीर धीरे धीरे साफ हो रही है। प्रमुख दलों में सिर्फ गठबंधन के प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करना रह गया है। बताया जा रहा है कि 14 मई को काफी गहमा गहमी हो सकती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खडगे, इमरान प्रतापगढ़ी समेत अन्य वरिष्ठ नेता सकते हैं। इसे लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारी की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय कमार झा ने बताया कि आयोग के दिशा निर्देश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रत्येक हलचल पर सीसीटीवी कैमरे की नजर है। निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मियों को दायित्व के प्रति सचेत रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

436223
Total Visitors
error: Content is protected !!