{“_id”:”6727f1d5d9c93459610dc7f4″,”slug”:”woman-injured-by-hitting-sickle-aligarh-news-c-301-1-sali1012-101263-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: महिला ने दरांती मारकर घायल किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अलीगढ़
Updated Mon, 04 Nov 2024 03:27 AM IST
गांव धारागढ़ी निवासी सोनू चौधरी पुत्र रवेंद्र सिंह का आरोप है कि अनीता देवी पत्नी अनुज उर्फ रिंकू ने रास्ते में दरांती मारकर घायल कर दिया। इसके बाद उसके पति ने घर आकर थाने में दिए गए शिकायती पत्र को वापस लेने का दबाव डाला और जान से मारने की धमकी दी। मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।