{“_id”:”6727116a5798b1080c0007b6″,”slug”:”late-night-fight-over-money-transaction-in-ruby-bar-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh: बार में रुपयों के लेन-देन को लेकर देर रात जमकर मारपीट, तोड़फोड़, पांच के सिर फूटे, कुछ लिए हिरासत में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बार में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में थाना गांधीपार्क क्षेत्र के पुराना रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित रूबी बार में शराब के रुपयों को लेकर बार के कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट हो गई । इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हंगामा व मारपीट कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
2 नवंबर रात करीब 11:30 बजे रूबी बार में कुछ लोग बियर व शराब का सेवन कर रहे थे । आरोप है कि यहां शराब के भुगतान को लेकर ग्राहकों व बार के कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट में ग्राहक के रूप में मौजूद थाना देहलीगेट के गूलर रोड गली नंबर एक निवासी नीरज कुमार, प्रशांत कुमार, हेमू व नितिन कुमार के अलावा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मानिक चौक निवासी राजू घायल हो गए। मारपीट में इनके सिर फट गए और कई जगह चोटें आईं हैं।
पीडितों ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी तो कुछ ही देर में तमाम महिला व पुरुष रूबी बार में आ पहुंचे। उन्होंने गुस्से में बार के शीशे आदि तोड़ डाले, फिर कर्मचारियों से भी मारपीट कर दी और हंगामा करना शुरू कर दिया। मारपीट व हंगामे की खबर पर थाना गांधीपार्क पुलिस मौके पर पहुंची । इस बीच हमलावर भागने लगे। इनमें से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
सीओ बन्नादेवी संजीव तोमर ने बताया कि रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद व मारपीट हुई है। कुछ लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है। किसी भी पक्ष से अभी तहरीर नहीं मिली है।