Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार!
[post-views]

VIDEO : बाराबंकी में कुश्ती-दंगल का आयोजन, लखनऊ और बनारस के पहलवानों ने भी दिखाए दांव पेंच


बाराबंकी में रविवार को दंगल-अखाड़े का आयोजन हुआ। इसमें खई जिलों से पहुंचे पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच दिखाए। रविवार को भैया दूज पर अखाड़े का आयोजन हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के भिखरी खेरा गांव में हुआ। यहां दंगल की परंपरा 45 साल से चली आ रही है। इसमें अयोध्या के पहलवान बादल ने जांघिया दांव से लखनऊ के पंकज को चित करके जीत दर्ज की।

वहीं लखनऊ के राजेश टाइगर ने बनारस के तूफान सिंह को कुश्ती में हराकर जीत दर्ज की। महराजगंज के रामशंकर ने बनारस के जबरा पर अखाड़ा में जीत दर्ज की। बाराबंकी के श्यामू ने राजू पहवलवान को पराजित कर जीत दर्ज की।

विजयी पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गांव के पूर्व प्रधान रामसुफल तिवारी ने 45 साल पहले यह परंपरा शुरूआत की थी। इनके निधन के बाद भी ग्रामीण हर साल दंगल का आयोजन करते हैं।

चेयरमैन हैदरगढ़ आलोक तिवारी ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृष्ण कुमार दीक्षित, प्रधान पवन कुमार शुक्ला, सुरेश तिवारी, रामस्वरूप तिवारी, नरेंद्र टंडन, प्रेम कुमार दीक्षित मौजूद रहे। पप्पू मिश्रा व रामशंकर ने आखाड़े में रेफरी की भूमिका निभाई।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2049525
Total Visitors
error: Content is protected !!