Terror Attacks: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (दो नवंबर, 2024) को कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. सुरक्षा बल आतंकवादियों को उचित जवाब दे रहे हैं. पिछले समय की तुलना में हमलों की संख्या कम हुई है. सुरक्षा बल सतर्क हैं और ऐसी स्थिति आएगी जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा.
पत्रकारों से राजनाथ सिंह बोले, “हमलों में कई आतंकी मारे गए. सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में एक्टिव हैं.” रक्षा मंत्री के मुताबिक, “29 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने अखनूर में उच्चस्तरीय मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.” ऐसी मुठभेड़ों से यह स्पष्ट है कि सुरक्षा बल आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठा रहे हैं और लगातार इलाके में स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं.
उनकी यह टिप्पणी तब आई है, जब जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही हैं. दरअसल, सुबह श्रीनगर के खन्यार क्षेत्र में सुरक्षा बलों-आतंकवादियों में जबरदस्त मुठभेड़ हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि खन्यार क्षेत्र में सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें गोलीबारी हुई, जबकि इससे पहले एक नवंबर, 2024 को बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ था.
सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने बडगाम जिले के मजहमा में दो गैर-स्थानीय लोगों पर गोली चलाई. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया, ताकि हमलावरों को पकड़ा जा सके. हाल के दिनों में आतंकवादियों की ओर से किए गए हमलों की संख्या काफी चिंताजनक है जिसमें डॉक्टर्स और वर्कर्स की हत्या भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 3 जगह आतंकियों से मुठभेड़, अब तक 4 दहशतगर्द ढेर, CRPF का एक जवान घायल