Naradsamvad

Karnataka: किसानों को मिले वक्फ नोटिस फौरन वापस हों- CM का बड़ा आदेश


Siddaramaiah On Waqf: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों को वक्फ भूमि से संबंधित किसानों को जारी किए गए सभी नोटिस को तुरंत वापस लेने का सख्त आदेश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी जमीन पर किसी तरह का दावा न किया जाए. सीएम ने लोगों से किसी भी गलत सूचना पर ध्यान न देने की अपील की और अधिकारियों से मामले को संवेदनशीलता से संभालने का आह्वान किया.

मुख्यमंत्री का यह निर्णय एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद आया, जिसमें राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और वक्फ बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. बैठक में सिद्धारमैया ने कुछ अधिकारियों की कार्रवाई पर असंतोष जताया और आरोप लगाया कि जेडी(एस) और भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाकर राज्य की शांति को भंग करने का प्रयास कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने जनता से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की और अधिकारियों से इस मामले को संवेदनशीलता के साथ संभालने को कहा. 

CM के निर्देश पर लिए गए मुख्य निर्णय

  1. तत्काल नोटिस वापसी: वक्फ संपत्तियों से जुड़े भूमि रिकॉर्ड पर किसानों को जारी सभी नोटिस बिना देरी के वापस लिए जाएंगे.
  2. किसानों से कोई परेशानी नहीं: अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों के कब्जे में मौजूद भूमि को लेकर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न दी जाए.
  3. अनाधिकृत बदलावों की वापसी: भूमि रिकॉर्ड (पहानी) में बिना पूर्व सूचना या कानूनी प्रक्रिया के किए गए सभी अनधिकृत बदलाव तुरंत रद्द किए जाएंगे.

भाजपा ने लगाए थे ये आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वक्फ बोर्ड पर किसानों की हजारों एकड़ जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह वोट-बैंक की राजनीति के कारण किसानों और मंदिरों की जमीन को वक्फ संपत्ति में बदलने का प्रयास कर रही है और भाजपा ऐसे प्रयासों का पूरी ताकत से विरोध करेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि पिछले तीन हफ्तों के भीतर कर्नाटक में किसानों को वक्फ से जुड़े 44 नोटिस भेजे गए हैं. 

यह भी पढ़ें- अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर इंडिया सख्त! आपत्ति जता कहा- ये आरोप तो…



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876832
Total Visitors
error: Content is protected !!