Naradsamvad

Hathras News: लैपटॉप का प्लग निकालते वक्त लगा करंट, युवक की मौत


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Fri, 01 Nov 2024 10:07 PM IST

दिवाली की रात युवक लैपटॉप पर काम कर रहे थे। काम करने के बाद बिजली के बोर्ड से प्लग निकाल रहे थे। इस बीच उसमें करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। 


करंट से युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हाथरस कोतवाली जंक्शन के गांव भोपतपुर में एक घर में दीवाली की शुशियां मातम में बदल गईं। लैपटॉप का प्लग निकालते वक्त करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

 

भोपतपुर निवासी 28 वर्षीय मनोज एक निजी कंपनी में काम करते थे। परिजनों ने बताया है कि दिवाली की रात वह लैपटॉप पर काम कर रहे थे। काम करने के बाद बिजली के बोर्ड से प्लग निकाल रहे थे। इस बीच उसमें करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। 

अचेत हालत में परिजनों उन्हें जिला अस्पताल हाथरस ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876701
Total Visitors
error: Content is protected !!