Naradsamvad

Kannauj: पटाखे से लगी आग, दस किसानों का पुआल जलकर राख


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय

Updated Fri, 01 Nov 2024 10:16 PM IST

Kannauj News: पटाखे छुटाते समय पुआल ढेर में आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।


पुआल ढेर में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कन्नौज जिले के तालग्राम में पटाखे छुटाते समय पुआल ढेर में शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब आग लग गई। जिससे गांव के दस से अधिक किसानों के पुआल ढेर जल कर राख हो गए। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। तालग्राम क्षेत्र के तिसौली के किसानों ने गांव से बाहर पानी की टंकी के पास अपने मवेशियों के निवाले के लिए धान के पुआल के ढेर लगा दिए थे। पटाखे छुड़ाते समय समरपाल का चार ट्राली लगे धान पुआल में आग लग गई। आग की लपेट उठती देख गांव के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने गांव के दस से अधिक किसानों के पुआल ढेरों को आगोश में ले लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष शशीकांत कनौजिया, सचिन, अनूप मौके पर पहुंचे। आग पर काबू न होता देख दमकल विभाग को सूचना दी। दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जब तक पुआल के ढेर जल गए। किसानों ने क्षतिपूर्ति की मांग की है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875568
Total Visitors
error: Content is protected !!