{“_id”:”6725077bb9f7e12b0c044d03″,”slug”:”kannauj-dcm-driver-dies-after-being-hit-by-a-train-2024-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kannauj: ट्रेन से कट कर डीसीएम चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Kannauj News: रेलवे लाइन पार कर घर जा रहे डीसीएम चालक की हमसफर ट्रेन से कट कर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली से कानपुर जा रही हमसफर ट्रेन से कट कर डीसीएम चालक की मौत हो गई। चालक रेलवे लाइन पार कर घर जा रहा था, तभी हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार दोपहर साढे़ तीन बजे क्षेत्र के मकदूमापुर निवासी मो. इरशाद उर्फ पप्पू अपनी निजी डीसीएम चलाता है।
वह अपने गांव के सामने से रेलवे लाइन पार कर घर जा रहा था, तभी दिल्ली से कानपुर जा रही ट्रेन संख्या 19670 हमसफर की चपेट में आ गया और कटकर उसकी मौत हो गई। इरशाद रेलवे लाइन के पास ही घर बना कर रहता था। हादसा होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक के दो पुत्रियां और दो पुत्र हैं। एक बेटी की वह शादी कर चुका है।