Rajasthan Assembly By Election 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. उपचुनाव में कुल 69 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. सात सीटों में से पांच पर महिला प्रत्याशी को कभी जीत नहीं मिली है. हालांकि इस बार विधानसभा की दो सीटों पर महिला उम्मीदवार मजबूत स्थिति में मानी जा रही हैं. उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट से अमृतलाल मीणा की पत्नी शांति मीणा मैदान में हैं. यहां से अमृतलाल मीणा ने जीत की हैट्रिक लगाई थी.
खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका मैदान में हैं. आरएलपी के हनुमान बेनीवाल की खींवसर परंपरागत सीट मानी जाती है. दौसा और खींवसर के चुनावी रण में 12-12 अभ्यर्थी किस्मत आजमा रहे हैं. सलूम्बर उपचुनाव में 6 प्रत्याशी उतरे हैं. चौरासी में 10 और देवली-उनियारा में 8 अभ्यर्थियों ने ताल ठोंकी है.
राजस्थान में 13 नवंबर को मतदान
दौसा विधानसभा सीट पर 1957 से अब तक किसी भी महिला प्रत्याशी को जीत नसीब नहीं हुई है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने किसी महिला पर भरोसा नहीं जताया है. देवली- उनियारा सीट पर वर्ष 2008 से अब तक कोई महिला चुनाव नहीं जीत पाई है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने किसी महिला को टिकट नहीं दिया है. खींवसर विधानसभा सीट पर वर्ष 2008 से अब तक सिर्फ हनुमान बेनीवाल और उनके भाई की जीत हुई है.
जानें इन सीटों का कैसा रहा हाल?
इस बार उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतार दिया है. जबकि कांग्रेस ने भी महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है. कनिका को मजबूत प्रत्याशी के तौर पर देखा जा रहा है. सलूंबर सीट पर वर्ष 2008 से अभी तक किसी महिला ने जीत का परचम नहीं लहराया है. यहां से तीन बार के विधायक रहे अमृत लाल मीणा की पत्नी को बीजेपी ने मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस ने भी महिला उम्मीदवार को टिकट देकर सलूंबर का उपचुनाव दिलचस्प बना दिया है. चौरासी विधानसभा सीट पर अभी तक महिला को जीत नहीं मिली है. इस बार यहां पर किसी प्रमुख दल ने महिला को मैदान में नहीं उतारा है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: डीग में पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर का खास महत्व, जानें क्या है मान्यता?