Naradsamvad

BPSC ने जारी किया हेड टीचर और प्रिंसिपल का रिजल्ट, कुल 42 हजार 918 अभ्यर्थी सफल


BPSC Teacher Bharti Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Teacher Bharti Result) ने शुक्रवार (1 नवंबर) को प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसके अनुसार हेडमास्टर के पद पर 5971 अभ्यर्थी हेड टीचर के पद पर 36947 अभ्यर्थियों की सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में कुल 42,918 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, 1.50 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे. 

हेड मास्टर और प्रधान शिक्षकों की मेरिट लिस्ट जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 5,971 एवं प्रारंभिक विद्यालयों में 36,947 प्रधान शिक्षकों की मेरिट लिस्ट जारी ही है. आयोग की वेबसाइट पर कोटिवार कटऑफ जारी कर दिया गया है. प्रधानाध्यापक कोटि में गोपाल ठाकुर को पहला, एमजी जावेद को दूसरा, कुमारी शिल्पी को तीसरा, प्रीति को चौथा और मनोरंजन कुमार दीपक को पांचवां स्थान मिला है.

वहीं प्रधानाध्यापक कोटि में हितकर कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार चौधरी तथा रितेश कुमार सुमन क्रमश: पहले से पांचवें स्थान पर हैं. विभार ने प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा 28 जून को आयोजित की थी. 6,061 रिक्त पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे. इसके विरुद्ध 5,971 अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल किया गया है, वहीं प्रधानाध्यापक के 40,247 रिक्त पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे. परीक्षा 29 जून को आयोजित की गई थी. 

प्रधानाध्यापक के 40,247 पदों के लिए आए थे आवेदन

सामान्य प्रशासन विभाग से पत्र मिलने के बाद रिक्त पदों की संख्या 40,247 की जगह 37,943 कर दी गई थी. इसकी मेधा सूची में 36,947 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा कर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां BPSC हेड मास्टर और टीचर रिजल्ट 2024 लिखा है. उसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें.

ये भी पढ़ेंः Exclusive: सीएम नीतीश पर क्या बोले चिराग? राजनीति से लेकर शादी तक की बात, जानिए सब कुछ



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876539
Total Visitors
error: Content is protected !!