<p>आज पॉलिटिकल पावर सेंटर में न्यूज़मेकर कोई एक चेहरा नहीं बल्कि एक तबका है… इस तबके के नाम है बागी… ये वो बागी उम्मीदवार हैं जिन्होंने महाराष्ट्र की सभी पार्टियों का सिरदर्द बढ़ा रखा है। महायुति में टेंशन ज्यादा है क्योंकि वहां बागी भी ज़्यादा हैं। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में इस वक्त 50 से अधिक बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 36 तो महायुति से हैं… जबकि 14 उम्मीदवार महाविकास अघाड़ी की प्रॉब्लम बढ़ा रहे हैं… </p>
Source link