Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद सुरक्षा महकमा अलर्ट पर है. इसके अलावा बाल संत अभिनव अरोड़ा के परिवार ने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरी कॉल मिली है, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई. इस घटना के बाद, अभिनव अरोड़ा ने मथुरा कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई की अपील की. अभिनव को मिली धमकी पर सांसद पप्पू यादव का रिएक्शन सामने आया है.
क्यों नहीं खुलता गिरिराज सिंह का मुंह?
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, “अभिनव अरोड़ा जो बाल संत है, उनके बारे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह या अन्य का मुंह क्यों नहीं खुलता है? इतना बड़ा आध्यात्मिक बच्चा अरोड़ा को जिस तरह के धमकी दिया गया… क्या वह सनातन संस्कृति से अलग है क्या? वह हमारे देश का बच्चा नहीं है क्या? कानून उनकी हिफाजत नहीं करता क्या? मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि जिसको आज धमकी मिल रही है, उसकी सुरक्षा का दायित्व सरकार का है.”
कनाडा के कॉल पर क्या बोले पप्पू यादव?
अपनी सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव ने कहा, “जब भी कनाडा या अन्य जगहों से कॉल आई और बातें हुई मैंने उनसे यहीं कहा कि ये तुम्हारा झगड़ा है तुम जानो और सरकार जाने. सदन के बाहर और सदन में जो सही चीज होती है उसको मैं ट्वीट कर देता हूं. इसमें मेरा किसी से झगड़े या नफरत का आधार नहीं है. आगे भी अगर ऐसी चीजें होंगी तो सच्चाई के साथ मैं खड़ा रहूंगा.”
बाल संत अभिनव अरोड़ा के परिवार का आरोप है कि मथुरा पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है. अभिनव का परिवार कोर्ट से सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें : ‘एक व्यक्ति के अहंकार के लिए नहीं काट सकते पेड़’, असम में बन रहे सबसे लंबे फ्लाईओवर को लेकर हिमंत बिस्व सरमा पर भड़के लोग