Naradsamvad

Aligarh: गोकशी की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मौके से मिले अवशेष, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


गोकशी की सूचना पर थाना कोतवाली छर्रा में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता
– फोटो : स्वयं

विस्तार


अलीगढ़ में थाना छर्रा क्षेत्र के गांव भमोरी बुजुर्ग में गोकशी की सूचना पर  पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। हालांकि मौके से अवशेष मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया है।

गांव भमोरी बुजुर्ग में नगला गिरधारी के महाराज सिंह पुत्र हप्पू अपने खेत पर जा रहा था। जानवर की आवाज आने पर उन्हें शक हुआ। नगला गिरधारी मार्ग पर श्मशान के पास बंबा पर 27 अक्तूबर की रात को कुछ लोग ग्रामीणों को दिखाई दिए। पास में पहुंचे तो गांव भमोरी बुजुर्ग निवासी फरीद पुत्र जलील व गांव का चौकीदार छोटे पुत्र बैनीराम एवं एक अन्य  धारदार हथियारों के साथ मौजूद थे। 

जांच को भेजे अवशेष

आरोप है कि गोकशी का  काम कर रहे थे। युवक ने थाना कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। क्षेत्राधिकारी महेश कुमार कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को आता देख तीनों भाग गए। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीनों के ठिकानों पर दी है, लेकिन तीनों को कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर मिले अवशेषों की जांच के लिए पशु चिकित्सालय के लिए भेज दिया है। 

गोकशी की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची है। मौके से अवशेषों को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा है। घटना की तहरीर मिल चुकी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अवशेषों की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। बताया जा रहा है गांव का चौकीदार भी इस घटना में शामिल है। – महेश कुमार, क्षेत्राधिकारी,छर्रा।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

918089
Total Visitors
error: Content is protected !!