Naradsamvad

UP News: बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता को मार डाला, केस दर्ज… पुलिस कर रही तलाश

[ad_1]

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार की देर रात बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता को मार डाला। इसके बाद मौके से फरार हो गया। मामले में दूसरे बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

घटना बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम गांव की है। गांव निवासी रामनाथ पासी (70) का रविवार की देर रात अपने बेटे मनोज से विवाद हो गया। बात बढ़ने पर मनोज ने पिता पर लाठी-डंडों व पत्थर से वार किए। इसके बाद मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकला। घर के लोगों ने गंभीर हालत में सीएचसी बाजार शुकुल लेकर पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः- UP News: थाईलैंड की महिला को मिली भारतीय नागरिकता, DM ने दिया प्रमाणपत्र; गृह मंत्रालय से की थी अपील

भाई ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर

परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरे बेटे रामभवन ने थाने में भाई मनोज के खिलाफ तहरीर दी। 

यह भी पढ़ेंः- पुलिस हिरासत में मौत: दो और इंस्पेक्टरों पर गिरी गाज, पीड़ित परिवार के सीएम से मिलने के बाद हुआ एक्शन

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

बताया कि पारिवारिक विवाद पर मनोज ने पिता रामनाथ को पीटकर घायल कर दिया। इससे उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर दयाशंकर मिश्र ने बताया कि पारिवारिक विवाद में मारपीट हुई थी। इसमें बुजुर्ग की मौत हुई है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

730544
Total Visitors
error: Content is protected !!