{“_id”:”671f84a3ef6ca6d4f009e6bc”,”slug”:”youth-injured-in-accident-dies-during-treatment-2024-10-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: रोडवेज बस की बाइक से टक्कर में घायल युवक, हुई मौत, परिवार में छाया मातम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मोहित कुमार मथुरा से बाइक पर घर आ रहा था। मडराक क्षेत्र में रोडवेज बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोहित गंभीर घायल हो गया। उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई।
मृतक मोहित कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
अलीगढ़ में गंगीरी के गांव तेहरा निवासी 24 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र राजवीर सिंह 17 अक्तूबर को मथुरा से बाइक पर घर आ रहा था। मडराक क्षेत्र में रोडवेज बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के लिए उसे अलीगढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। 28 अक्तूबर को इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों ने शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया।