[ad_1]
Rahul Gandhi on Adani Bachao Syndicate: लोकसभा में विपक्ष के नेता और उत्तर प्रदेश (यूपी) के रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सेबी की चेयरमैन माधबी पुरी बुच को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. सोमवार (28 अक्टूबर, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी की ओर से चार मिनट 39 सेकेंड्स का वीडियो शेयर किया गया, जिसके साथ उन्होंने अडानी बचाओ सिंडिकेट होने का दावा किया. शेयर की गई क्लिप में पार्टी नेता पवन खेड़ा राहुल गांधी को यह बताते नजर आए कि कॉरपोरेट जगत में इन दिनों खूब चर्चा है कि माधबी पुरी बुच केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्लैकमेल कर रही हैं.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने वीडियो में अपनी पड़ताल के आधार पर बताया, “मुझे एक व्हिसलब्लोअर ने जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि कैसे वो अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स की डील कर रही थीं. ऐसा वह सेबी चेयरमैन होते हुए भी कर रही थीं और यह काफी अजीब था.”
देखें, X पर राहुल गांधी का किया हुआ यह पोस्टः
Adani Bachao Syndicate pic.twitter.com/vQKHumzVCN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2024
यह भी पढ़ेंः एकतरफा मुस्लिम तलाक पर अहम फैसला- अगर पत्नी इनकार कर रही हो तो कोर्ट के आदेश से ही माना जाएगा डिवोर्स
[ad_2]
Source link