[ad_1]
{“_id”:”671f2f67ef94cac3740459f7″,”slug”:”seven-people-injured-including-driver-overturned-on-purvanchal-expressway-while-overtaking-pickup-in-amethi-2024-10-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amethi News: ओवरटेक करते समय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी पिकअप, चालक सहित सात लोग घायल; अस्पताल में भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी पिकअप, सात लोग घायल
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार को ओवरटेक करते समय एक पिकअप वाहन से टकराकर पलट गई। हादसे में बाराबंकी व सीतापुर के निवासी सात लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से सभी को सीएचसी पहुंचाया गया।
हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहां पिकअप टेंट का सामान लेकर वाराणसी से लखनऊ जा रही थी। तड़के पहर बाजार शुकुल इलाके में किलोमीटर-61 के पास ओवरटेक करते समय अन्य वाहन से टकराकर पलट गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: ‘मेरा सुहाग उजड़ गया…ये कागज के टुकड़े किस काम के’, BJP MLA पर भड़कीं पत्नी; कस्टडी में हुई मोहित की मौत
चालक सहित सात लोग घायल
हादसे में बाराबंकी के सतरिख निवासी चालक दीपक (42), इसी जिले के बदोसरांय निवासी दीपू (18), सीतापुर के बिसवां क्षेत्र के सेहरूवा निवासी गफ्फार (19), शिवपाल (27), शौकत अली (35), वीरेंद्र कुमार (18), राम सिंह (35) घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः- पुलिस हिरासत में मौत: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्रवाई
हालत नाजुक होने पर एक रेफर
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की मदद से घायलों को बाजार शुकुल सीएचसी लाया गया। यहां से राम सिंह को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है।
[ad_2]
Source link