Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड सरकार के मंत्री और जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के बयान से प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा है. अंसारी पर जामताड़ा से चुनाव लड़ रही बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. इसको लेकर कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “मां तेरे बेटे पर गलत आरोप लगाकर उसका मनोबल तोड़ने का प्रयास किया गया. तू देख रही है न मां. बीजेपी के लोगों ने राजनीतिक स्तर कितना गिरा दिया जो बर्दाश्त के बाहर है मां. मां सत्य की जीत होगी. तेरा बेटा बेदाग और ईमानदार है मां. तेरा बेटा रिकॉड वोटों से जीतेगा मां, वादा रहा. मैं बेईमान, जालसाजी, धोखेबाजी फरेबी और करोपिस्ट से से डरने वाला नहीं.”
मां तू चिंता न कर- इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने आगे लिखा. “तेरे बेटे ने जामताड़ा को अपने खून पसीने और मेहनत से सींचा है, नाम रोशन किया है मां. तेरे बेटे के साथ जामताड़ा ही नहीं, पूरे झारखंड की एक-एक जनता खड़ी है मां. तेरा पैसा चुरा-चुराकर जिन मां बहनों की मैंने हमेशा मदद की, उनकी दुआएं तेरे बेटे के साथ हैं. पूरी जामताड़ा की मां-बहनें मेरे साथ खड़ी हैं, मां तू चिंता न कर, तेरा बेटा रिकॉर्ड वोटो जीत कर आएगा, तू चिंता न कर.”
मां तेरे बेटे पर गलत आरोप लगा कर उसका मनोबल तोड़ने का प्रयास किया गया। तू देख रही है ना माँ.। भाजपा के लोग राजनीतिक स्तर कितना गिरा दिया जो बर्दस्त के बाहर है मां। मां सत्य की जीत होगी. तेरा बेटा बेदाग और ईमानदार है माँ। तेरा बेटा रिकॉड वोटो से जीतेगा माँ वादा रहा…मैं… pic.twitter.com/SHKN3CcTYQ
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) October 28, 2024
[/tw]
सीता सोरेन की भी आई प्रतिक्रिया
वहीं इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने एक प्रेस काफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जब से मेरी उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. इरफान अंसारी मुझे निशाना बना रहे हैं जो अपमानजनक टिप्पणी की है, वो स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने आदिवासी समुदाय की महिलाओं का अपमान किया है. आदिवासी समुदाय इसके लिए उन्हें माफ नहीं करेगा. सीता सोरेन ने रोते हुए कहा कि मेरे पति जीवित नहीं है, इसलिए इरफान अंसारी ने ऐसा कहा है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, मानस सिन्हा ने BJP में शामिल होने का किया ऐलान