Up Politics: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों पुलिस कस्टडी के दौरान हुए मोहित पांडे की मौत को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहित पांडे के परिवार से मुलाकात की है. हालांकि समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह सत्ता पक्ष पर हमलावर है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद और प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर जुबानी हमला बोला.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सपा नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोहित पांडे की पुलिस कस्टडी में मौत बताता है कि अधिकारी शासन और सत्ता का टूल बन गए हैं. उन्हें जनता हित और न्याय के लिए कार्य करना चाहिए. किसी के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर भी कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से महीनो पहले से तैयारी की जा रही थी. इस चुनाव में सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. बूथ स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक तैयारी पूरी है. शासन की नीतियों से तंग आकर अब प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के PDA के नारे पर मोहर लगाने जा रही है.
‘संजय निषाद सपा में आएंगे तो हमें खुशी होगी’
मझवां से लेकर लखनऊ तक बीजेपी के सहयोगी दल के संजय निषाद इन दिनों चर्चा में है. खेवन हार और 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर पोस्टर भी लग रहे हैं. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर संजय निषाद समाजवादी पार्टी में आते हैं तो हम कार्यकर्ताओं को खुशी होगी लेकिन इस पर फैसला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को करना है. लेकिन यह सच है कि संजय निषाद को समाजवादी पार्टी ने ही पहली बार सदन का दर्शन करवाया था. वह स्वाभाविक रूप से हमारे PDA घटक दल हैं. उनकी विचारधारा हमसे मिलती है.
‘बटोगे तो कटोगे पर सपा का नया नारा’
उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक बटोगे तो कटोगे नारा की खूब चर्चा हो रही है. अब इस पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी की तरफ से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि – भारतीय जनता पार्टी को सही नारा बताना चाहिए. समाजवादी पार्टी सही आवाज बुलंद कर रही है जिसके अनुसार बटेंगे तो आरक्षण छीन जाएगा. बटेंगे तो हिस्सेदारी छिन जाएगी. हम समाजवादी पार्टी के लोग PDA समाज के लोगों को यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं.
ये भी पढे़ं: ‘सलमान भाई को कुछ भी हुआ तो तेरी खैर नहीं’, 5 हजार शूटर का जिक्र कर लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी