दिवाली को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसी के साथ देश के कई राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है .
दीपावली से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी है.
हरियाणा में भी सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इसके बाद अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 50 प्रतिशत की बजाय 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इस बार वेतन भी 30 अक्टूबर को बैंक खाते में डाल दिया जाएगा.
दिवाली पर योगी आदित्यनाथ ने भी जनता को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य में 28 अक्टूबर से लेकर 15 नबंवर तक बिजली नहीं कटेगी . इसके अलावा उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को फ्री में सिलेंडर मिलेगा.
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लोगों को कई तोहफे दिए हैं. इस बार लड़ली बहन योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 398 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इसबार राज्य में वेतन भी कर्मचारियों को पहले ही दे दिया गया है.
आंध्र प्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार ने भी उज्ज्वला योजना के तहत लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए भी दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है.
दिवाली और छठ के त्यौहार पर लोगों को बिहार जाने के लिए ट्रेनें नहीं मिलती है. ऐसे में अब रेलवे 7000 ट्रेनों का फेरा लगवा रही है.
Published at : 28 Oct 2024 11:57 AM (IST)