Naradsamvad

[post-views]

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रामनगर में उबाल,युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली, बुढ़वल चौराहे पर बांग्लादेश का झंडा व प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में मंगलवार को रामनगर में युवाओं और नगरवासियों का आक्रोश सड़कों पर नजर आया। आक्रोशित युवाओं ने बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुए विशाल रैली निकाली, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बुढ़वल चौराहे पर पहुंची।रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “बांग्लादेश मुर्दाबाद” के नारे लगाए और चौराहे पर बांग्लादेश के झंडे तथा बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के पुतले का दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और वहां अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित है।आक्रोश रैली में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाने और वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यदि अत्याचार बंद नहीं हुए तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।इस मौके पर इंद्रमणि उपाध्याय, राजेंद्र सोनी, अनुराग शुक्ला, सुंदरम शुक्ला, बेदांत मिश्रा, प्रत्यक्ष जयसवाल, आनंद मिश्रा, अमित शुक्ला, विकास शुक्ला, दिव्य प्रकाश, विनय मिश्रा, गौरव सोनी, शुभम सोनी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

373763
Total Visitors
error: Content is protected !!