रिपोर्ट/विवेक शुक्ला
रामनगर बाराबंकी। एक दिसंबर से पंचायत सचिवों की उपस्थिति ऑनलाइन और अन्य विभागों से सम्बंधित कार्यो को किये जाने तथा मासिक भत्ते में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर सोमवार को सभी पंचायत सचिवों ने प्रांतीय संगठन के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। 4 दिसंबर तक पंचायत सचिवों के द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध जताया जाएगा इसके बाद 5 दिसंबर को धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सभी विकास खण्डों में सौंपा जाएगा। संगठन ने पंचायत सचिवों के प्राइवेट नंबरों पर चल रहे सभी व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर होने, विभागीय दायित्वों के अलावा अन्य कार्य न किये जाने का ऐलान किया है साथ ही क्षेत्र भ्रमण के लिए मिलने वाले साइकिल भत्ते में भी कार्य करने में असमर्थता जताई है पंचायत सचिवों का कहना है कि 200 रुपये मासिक में मिलने वाले भत्ते से मोटरसाइकिल का अन्य वाहनों से चलना संभव नहीं इसलिए बस जीप साइकिल टेंपो आदि से भ्रमण किया जाएगा। यही नहीं पंचायत सचिव ने जटिल ई ग्राम स्वराज एवं गेट वे प्रकिया का भी विरोध जताया है। सभी ने मोबाइल ऐप के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया लागू किए जाने की मांग की है। विकासखंड रामनगर में काली पट्टी बांधकर विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से अभय शुक्ला रवि अवस्थी रत्नेश कुमार विजय कुमार निखिल कनौजिया बीना चतुर्वेदी अंकिता सिंह दयानंद आदि लोग शामिल रहे।































