Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी।केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद करके मालगाड़ी द्वारा नई रेलवे लाइन पर गिट्टी गिराने का कार्य किया गया इस दौरान लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा जिसके चलते क्रॉसिंग के दोनों और भीषण जाम लगा रहा। बता दे की वर्तमान समय में रेलवे पटरी के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है सोमवार की शाम केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद करके मालगाड़ी से कर्मचारियों द्वारा गिट्टी गिराने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान करीब एक घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद रहा जिससे गेट के दोनों ओर भीषण जाम लग गया। क्रॉसिंग से महादेवा जाने वाले मार्ग तथा दूसरी तरफ हाइवे तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। जाम में फंसे के लोग अपने वाहन मोड़कर वापस चले गए जबकि तमाम लोग जाम की जाम से जूझते रहे हैरान परेशान राहगीरों ने रेलवे विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। राहगीरों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते ज्यादातर यहां गेट बंद रहता है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले छात्र-छात्राएं कर्मचारी मजदूर तथा राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

281146
Total Visitors
error: Content is protected !!