रामनगर बाराबंकी।केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद करके मालगाड़ी द्वारा नई रेलवे लाइन पर गिट्टी गिराने का कार्य किया गया इस दौरान लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा जिसके चलते क्रॉसिंग के दोनों और भीषण जाम लगा रहा। बता दे की वर्तमान समय में रेलवे पटरी के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है सोमवार की शाम केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद करके मालगाड़ी से कर्मचारियों द्वारा गिट्टी गिराने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान करीब एक घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग का गेट बंद रहा जिससे गेट के दोनों ओर भीषण जाम लग गया। क्रॉसिंग से महादेवा जाने वाले मार्ग तथा दूसरी तरफ हाइवे तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। जाम में फंसे के लोग अपने वाहन मोड़कर वापस चले गए जबकि तमाम लोग जाम की जाम से जूझते रहे हैरान परेशान राहगीरों ने रेलवे विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। राहगीरों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते ज्यादातर यहां गेट बंद रहता है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले छात्र-छात्राएं कर्मचारी मजदूर तथा राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।