रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। मुख्य हाइवे,फतेहपुर रोड व
कस्बे में लग रहे जाम से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराती दिख रही है। मुख्य चौराहा और फतेहपुर मोड़ पर दैनिक रूप से लगने वाला जाम अब लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है वहीं कस्बे के अंदर भी लंबा जाम लगने लगा है जो आम लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बनता जा रहा है।दुकानदारों के लिए भी समस्या बनी रहती। जाम से उनकी दुकानदारी भी प्रभावित रहती है। बताते हैं कि हाइवे से फतेहपुर की तरफ मुड़ने वाले वाहनों तथा कस्बे के अंदर प्रवेश करने वाले चारपहिया व भारी वाहनों के कारण मोड़ पर कई-कई मिनट तक लंबा जाम लगा रहता है। स्थिति यह होती है कि दोनों दिशाओं में वाहनों की कतारें आधा किलोमीटर तक खड़ी हो जाती हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कटका पुल की मरम्मत के चलते बड़े वाहन मरकामऊ मार्ग होकर निकाले जा रहे हैं। भारी वाहनों का यह अतिरिक्त दबाव रामनगर कस्बे की गलियों और मोड़ पर जाम को और बढ़ा रहा है। इसके अलावा अगानपुर पुल की चौड़ाई बेहद कम होने से स्थिति और बिगड़ जाती है। पुल संकरा होने के कारण एक समय में सिर्फ एक ही वाहन निकल पाता है, जिसके चलते आवागमन लगातार बाधित रहता है और दोनों ओर जाम बन जाता है।
व्यापारियों और स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह-शाम स्कूल व ऑफिस समय में हालात सबसे ज्यादा खराब रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फतेहपुर मोड़ और मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाए और अगानपुर पुल को चौड़ा करने की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए, ताकि कस्बे को बढ़ते जाम से राहत मिल सके।































